IND vs AUS Perth Test: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी और राहुल की बदौलत भारत मजबूत

Last Updated 24 Nov 2024 06:58:25 AM IST

IND vs AUS Perth Test: यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की संयम से भरी अर्धशतकीय पारियों और पहले विकेट के लिए 172 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को दूसरी पारी में बेहतरीन शुरूआत करते हुए कुल 218 रन की बढत बना ली ।


पर्थ : यशस्वी जायसवाल शॉट खेलते हुए।

इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कमाल करके आस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली भारतीय टीम को 46 रन की बढत मिली।

जायसवाल ने पहली पारी की गलती से सबक लेते हुए धैर्यपूर्वक खेला तो राहुल ने अपने तकनीकी कौशल का फिर प्रदर्शन किया। दोनों ने विशुद्ध टेस्ट क्रिकेट अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अच्छी गेंदों का सम्मान किया तो ढीली गेंदों को नसीहत दी।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर जायसवाल 193 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि पहली पारी में तीसरे अंपायर के विवादास्पद फैसले का शिकार हुए राहुल ने 153 गेंद में 62 रन बना लिये हैं जिसमें चार चौके शामिल हैं।

दूसरी पारी में पिच पर जमी घास सूख गई थी और दरारें भी दिखने लगी जिससे गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिल रही और बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक्स खेलना आसान हो गया है। आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट क¨मस ने सात गेंदबाजों को आजमाया लेकिन राहुल और जायसवाल की एकाग्रता नहीं तोड़ सके।

जायसवाल ने चाय के बाद अपना अर्धशतक 123 गेंदों में पूरा किया जो 15 टेस्ट में उनका सबसे धीमा अर्धशतक है । यह बताता है कि बतौर बल्लेबाज वह बेखौफ ही नहीं बल्कि हालात के अनुरूप भी खेलने में माहिर हैं।

इस पिच पर 300 से अधिक का कोई भी लक्ष्य आसान नहीं होगा और पिच में दरारें बढने पर वॉशिंगटन सुंदर प्रभावी साबित हो सकते हैं।

पहली पारी में विवादास्पद तरीके से आउट हुए राहुल ने जिस तरह से क¨मस को आन ड्राइव पर बेहतरीन शॉट खेला और जायसवाल ने जबर्दस्त परिपक्वता से मिचेल स्टार्क जैसे खतरनाक गेंदबाज को कवर्स पर चौका लगाया, उससे भारतीय बल्लेबाजों के तेवर जाहिर हो गए थे।

पारी की शुरुआत में रक्षात्मक खेलते हुए जायसवाल ने आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खूब परेशान किया। स्टार्क से तनिक भी भयभीत हुए बिना उन्होंने मिडविकेट के ऊपर से चौका लगाया।

स्कोर बोर्ड
भारत (पहली पारी) :     150

आस्ट्रेलिया (पहली पारी) :
उस्मान ख्वाजा का कोहली बो बुमराह     08
नाथन मैकस्वीनी पगबाधा बो बुमराह     10
मार्नस लाबुशेन पगबाधा बो सिराज     02
स्टीव स्मिथ पगबाधा बो बुमराह     00
ट्रेविस हेड बो राणा     11
मिचेल मार्श का राहुल बो सिराज     06
एलेक्स कारी का पंत बो बुमराह     21
पैट क¨मस का पंत बो बुमराह     03
मिचेल स्टार्क का पंत बो राणा     26
नाथन लियोन का राहुल बो राणा     05
जोश हेजलवुड नाबाद      07

अतिरिक्त :     05
कुल : (51.2 ओवर में सभी आउट)     104
विकेट पतन : 1/14, 2/19, 3/19, 4/31, 5/38, 6/47, 7/59, 8/70, 9/79, 10/104
गेंदबाजी : बुमराह 18-6-30-5, सिराज 13-7-20-2, राणा 15.2-3-48-3, रेड्डी 3-0-4-0, सुंदर     2-1-1-0

भारत (दूसरी पारी) :
यशस्वी जायसवाल नाबाद     90
केएल राहुल नाबाद     62
अतिरिक्त :     20
कुल : (57 ओवर में बिना नुकसान के)     172
गेंदबाजी : स्टार्क 12-2-43-0, हेजलवुड 10-5-9-0, क¨मस 13-2-44-0, मार्श 6-0-27-0,  लियोन 13-3-28-0, लाबुशेन 2-0-2-0, हेड     1-0-8-0

भाषा
पर्थ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment