AUS vs PAK : पाकिस्तान ने आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया

Last Updated 09 Nov 2024 06:57:09 AM IST

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने 82 रन की आकषर्क पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे मैच में आस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज बराबर की।


 रउफ की अच्छी लेंथ और गति से कराई गई गेंदों के सामने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए और उसकी पूरी टीम 35 ओवर में 163 रन पर आउट हो गई।

इसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज अयूब ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके लगाए, जिससे पाकिस्तान ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 169 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

पूर्व कप्तान बाबर आजम (नाबाद 15) ने एडम जम्पा की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।

सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर नाबाद रहे,। जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। उन्होंने अयूब के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।

आस्ट्रेलिया के आठ बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। उसकी तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।

पाकिस्तान की तरफ से रऊफ के अलावा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए।

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने विकेट के पीछे पांच कैच लपके। इनमें से चार कैच उन्होंने रऊफ की गेंदों पर लिए। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा।

एपी
एडिलेड


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment