IND vs SA 1st T20 : संजू सैमसन के तूफानी शतक से जीता भारत
सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन के लगातार दूसरे शतक के बाद वरुण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 61 रन से हरा दिया।
संजू सैमसन शतक जमाने के बाद |
सैमसन की 107 रन की पारी के दमपर भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 202 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम रेयान रिकेलटन (21 रन), हेनरी क्लासेन (25 रन), डेविड मिलर (18) और कोएट्जी (23) रन की पारी से 141 रन ही बना सकी। चक्रवर्ती ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट जबकि रवि बिश्नोई ने 28 रन देकर तीन विकेट झटके। आवेश खान ने दो व अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया।
इससे पहले संजू लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। सैमसन ने 50 गेंद में 107 रन की अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के मारे। संजू सैमसन ने सूर्यकुमार यादव (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 और तिलक वर्मा (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की।
सैमसन से पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़ने का कारनामा फ्रांस के गुस्ताव मैकियोन, इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसेयु कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। मार्क यानसेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और अभिषेक शर्मा सिर्फ सात रन बनाकर कोएट्जी की गेंद पर कप्तान एडेन मारकर्म को कैच दे बैठे। सैमसन और सूर्यकुमार ने पारी को संवारा। सैमसन ने मारक्रम पर चौके जड़ने के बाद केशव महाराज की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा और फिर यानसेन के ओवर में भी ऐसा किया। सूर्यकुमार ने भी आते ही कोएट्जी पर चौका और छक्का जड़ा जबकि सैमसन ने भी इस तेज गेंदबाज पर छक्के के साथ छठे ओवर में भारत के रनों का अर्धशतक पूरा किया। भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए।
सैमसन ने स्पिनर नकाबायोमजी पीटर पर लगातार दो छक्कों के साथ 27 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। सूर्यकुमार हालांकि पैट्रिक क्रूगर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पदार्पण कर रहे एंडिले सिमेलेन को कैच दे बैठे। सैमसन ने महाराज पर छक्के के साथ 11वें ओवर में भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
सैमसन ने 13वें ओवर में सिमेलेन की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा जबकि तिलक वर्मा ने भी अगले ओवर में क्रूगर की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ टीम के 150 रन पूरे किए।
सैमसन ने क्रूगर पर छक्के और फिर महाराज की गेंद पर एक रन के साथ 47 गेंद में शतक पूरा किया। वर्मा हालांकि महाराज के इसी ओवर में गेंद को हवा में यानसेन को आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 18 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के मारे।
| Tweet |