INDvsNZ Test : भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय

Last Updated 17 Oct 2024 08:49:41 AM IST

INDvsNZ Test : बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को कोई खेल नहीं हो सका। इसलिए आज मैच के दूसरे दिन टॉस हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।


भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया निर्णय

इससे पहले कल अंपायरों और अन्य मैच अधिकारियों ने दोपहर दो बजे मैदान का मुआयना किया जब दिन में पहली बार थोड़ी देर के लिए बारिश रुकी। लेकिन हालात को देखकर दो बजकर 34 मिनट पर खेल रद्द करने का फैसला किया गया।

इससे पहले आउटफील्ड कवर और पिच पर डाले कवर की पहली परत मुआयने के लिए हटाई गई तो दर्शक काफी रोमांचित हो गए। लेकिन सुबह से हो रही बारिश के कारण खेल हो पाना संभव नहीं था।

बता दें कि भारी बारिश के कारण सुबह नौ बजे टॉस भी नहीं हो सका। खराब मौसम के बावजूद मैदान पर काफी तादाद में दर्शक जमा थे।

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इंडोर अभ्यास करते देखकर दर्शक काफी रोमांचित भी हो गए। दूसरे दिन भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। दोनों टीमें बारिश के कारण अभ्यास भी नहीं कर सकी थी।

समय डिजिटल डेस्क
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment