Rohit Sharma : अभी नहीं लेंगे संन्यास क्रिकेट से, टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे रोहित शर्मा

Last Updated 16 Jul 2024 07:35:28 AM IST

पिछले महीने विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे।


रोहित शर्मा

रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे।

सैंतीस वर्ष के रोहित ने यहां एक समारोह में कहा, ‘मैंने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता। कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे।’

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सत्र और अगले साल फरवरी मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित ही भारत के कप्तान होंगे।

रोहित टी20 विश्व कप 2022 में भारत के कप्तान थे जिसमें इंग्लैंड ने उसे सेमीफाइनल में हराया।

इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के विश्व कप के फाइनल में टीम आस्ट्रेलिया से हार गई।

रोहित की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की।

भाषा
डलास (अमेरिका)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment