IND-W vs AUS-W: आस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की अगुआई करेंगी मीनू

Last Updated 15 Jul 2024 10:57:14 AM IST

ऑफ स्पिनर मीनू मनि सात अगस्त से शुरू होने वाले आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ‘ए’ महिला टीम की अगुआई करेंगी। श्वेता सेहरावत को उप कप्तान बनाया गया है।


भारतीय महिला क्रिकेटर ऑफ स्पिनर मीनू मनि

भारत को आगामी दौरे पर आस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ तीन टी-20, तीन 50 ओवर के मैच और एक चार दिवसीय मैच खेलना है। टीम में साजना सजीवन, उमा छेत्री और साइका इशाक को भी जगह मिली है।

शबनम शकील को भी टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। सत्ताइस वर्षीय तेज गेंदबाज साइमा ठाकोर को स्टैंडबाय के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

भारत ए टीम - मीनू मनि (कप्तान), श्वेता सेहरावत, प्रिया पूनिया, शुभा सतीश, तेजल हसबनिस, किरण नवगिरे, साजना सजीवन, उमा छेत्री, शिप्रा गिरी, राघवी बिष्ट, साइका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सायली सतघरे, शबनम शकील और एस यशश्री। स्टैंडबाय : साइमा ठाकोर

कार्यक्रम इस प्रकार है-

सात अगस्त - पहला टी-20 (एलेन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन)

नौ अगस्त - दूसरा टी-20 (एलेन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन)

11 अगस्त - तीसरा टी-20 (एलेन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन)

14 अगस्त - पहला वनडे (मैकाय)

16 अगस्त - दूसरा वनडे (मैकाय)

18 अगस्त - तीसरा वनडे (मैकाय)

22-25 अगस्त - चार दिवसीय मुकाबला (गोल्ड कोस्ट)।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment