जीत की राह पर लौटना शानदार : शुभमन गिल

Last Updated 08 Jul 2024 03:18:25 PM IST

कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में जिम्बाब्वे को 100 रनों से हराने का श्रेय अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार पारियों को दिया।


कप्तान शुभमन गिल

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिकंदर रजा की टीम मात्र 134 रन पर सिमट गई।

सीरीज के पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक खेल दिखाया। अभिषेक ने 46 गेंदों में शतक जड़ा जबकि गायकवाड़ ने नाबाद 77 रन बनाए। इससे टीम 20 ओवर में 2 विकेट गंवा 234 रन बनाने में सफल रही।

जवाब में आवेश खान और मुकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि रवि बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए। मेजबान टीम 18.4 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई।

गिल ने मैच के बाद कहा, "इस कमबैक से बहुत खुश हूं, जीत की लय में लौटकर बहुत अच्छा लगा। अभिषेक और ऋतुराज ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, खासकर पावरप्ले में यह आसान नहीं था, क्योंकि गेंद स्विंग हो रही थी, लेकिन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से पारी को संभाला। पहले मुकाबले में दबाव को झेलने में हम सफल नहीं हुए इसलिए हमें हार झेलनी पड़ी। यह एक युवा टीम है और इनमें से कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नए हैं, लेकिन इस जीत से सभी का आत्मविश्वास बढ़ाया है।"

गिल ने स्वीकार किया कि सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम दबाव में थी, लेकिन उन्हें अपनी वापसी का भरोसा था।

सलामी बल्लेबाज ने कहा, "पहले मैच में दबाव होना वाकई अच्छा था और हम जानते थे कि इस मैच में क्या होने वाला है। हमें अभी तीन मैच खेलने हैं और हम उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। विकल्प न होने की बजाय अधिक विकल्प होना हमेशा अच्छा होता है।"

भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच बुधवार को खेला जाएगा।

आईएएनएस
हरारे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment