IND W vs SA W Test: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया टेस्ट इतिहास का रिकॉर्ड स्कोर

Last Updated 30 Jun 2024 08:58:17 AM IST

भारतीय टीम ने शनिवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए छह विकेट पर 603 रन पर पहली पारी घोषित की।


विकेट लेकर खुश स्नेह राणा (बाएं) और अर्धशतक जमाकर प्रसन्न रिचा घोष।

इसके बाद मारिजाने काप और सुने लुस की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में स्टंप तक चार विकेट पर 236 रन बना लिये थे। मेजबान टीम ने बीती रात के चार विकेट पर 525 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया।

अपना पांचवां टेस्ट खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लंबे प्रारूप में अपना पहला अर्धशतक बनाया और 115 गेंद में 69 रन की पारी खेली जबकि ऋचा घोष ने भी भारत का दबदबा जारी रखते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली। 

इन दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी निभायी।  भारत ने 576 रन बनाते ही महिला टेस्ट क्रिकेट में आस्ट्रेलिया द्वारा बनाया पिछला नौ विकेट पर 575 रन का सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 

हरमनप्रीत के टुमी सेखुखुने की गेंद पर पगबाधा आउट होते ही 593 रन पर यह साझेदारी टूट गयी। इसके 10 रन बाद ही ऋचा भी नोनकुलुलेको मलाबा की गेंद पर पगबाधा आउट हो गयी और भारतीय कप्तान ने पारी घोषित कर दी। 

दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम ने भी शानदार जज्बा दिखाते हुए पारी की शुरुआत की जिसमें सुने लुस (65 रन) और मारिजाने (नाबाद 69 रन) की अर्धशतकीय पारियों से स्टंप तक चार विकेट पर 236 बनाने में मदद की।

स्कोर बोर्ड

भारत महिला (पहली पारी) :
शेफाली वर्मा रन आउट     205
स्मृति मंधाना का डर्कसेन बो टकर     149
सतीश शुभा का जाफ्टा बो डि क्लेर्क      15
जेमिमा रौड्रिग्स का डि क्लेर्क बो टकर      55
हरमनप्रीत कौर पगबाधा बो सेखुखुने    69
रिचा घोष  पगबाधा बो एमलाबा    86
दीप्ति शर्मा नाबाद    02
अतिरिक्त :     22
कुल : (115.1 ओवर में छह विकेट पर)     603
विकेट पतन : 1/292, 2/325, 3/411, 4/450, 5/593, 6/603
गेंदबाजी : मसाबटा क्लास 17-2-740, अनेरी डेर्कसन 17-0-80-0, नादिन डि क्लेर्क 12-1-79-1, तुमी सेखुखुने 14-0-70-1, नोनकुलुलेकु एमलाबा 26.1-1-122-0, डेलमी टकर 26-1-141-2,  सुन लुस 3-0-15-0

दक्षिण अफ्रीका महिला (पहली पारी) :
लॉरा वुलवार्ट पगबाधा राणा     20
 ऐनेक बॉश का दीप्ति बो राणा     39
सुने लुस पगबाधा दीप्ति     65
मारिजाने काप नाबाद     69
डेल्मी टकर का रिचा बो राणा     00
नाडिने डि क्लर्क नाबाद     27
अतिरिक्त :     16
कुल : (72 ओवर में चार विकेट पर)     236
विकेट पतन : 1/33, 2/96, 3/189, 4/198
गेंदबाजी : रेणुका ठाकुर 7-0-22-0 पूजा वस्त्राकर 9-2-32-0,  स्नेह राणा 20-2-61-3, राजेरी गायकवाड 16-3-50-0, दीप्ति शर्मा 15-3-40-1, हरमनप्रीत 3-0-9-0, स्मृति मंधाना 2-0-8-0

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment