T20 World Cup, SA vs AFG (Semifinal -1): हार के बाद छलका कप्तान राशिद खान का दर्द, दिल जीत लेने वाला दिया बयान

Last Updated 27 Jun 2024 10:03:19 AM IST

टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल आज गुरुवार 27 जून को साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच तारौबा में खेला गया। इस सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया।


Rashid Khan After Lose Semifinal vs SA T20 WC 2024: अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 विश्व कप के एकतरफा सेमीफाइनल में मिली हार से दुखी हैं लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनकी टीम के लिये शुरूआत है और इस टूर्नामेंट से उन्हें किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास मिला है ।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में अपने न्यूनतम स्कोर 56 रन पर आउट होने के बाद अफगानिस्तान को नौ विकेट से पराजय झेलनी पड़ी ।

राशिद ने मैच के बाद कहा ,‘‘ एक टीम के रूप में हमारे लिये यह कठिन था । हमने बेहतर प्रदर्शन किया होता लेकिन हालात ने हमारा साथ नहीं दिया । टी20 क्रिकेट यही है जिसमें आपको हर परिस्थिति के अनुरूप ढलना होता है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इस टूर्नामेंट से बहुत कुछ सीखा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये यह शुरूआत भर है। हमारे भीतर किसी भी टीम को हराने का आत्मविश्वास आ रहा है । हमे प्रक्रिया पर ध्यान देना है । हमने यहां से बहुत कुछ सीखा है ।’’

राशिद ने कहा, ‘‘इस टूर्नामेंट से हम आत्मविश्वास लेकर जा रहे हैं। हमें पता है कि हमारे पास कौशल है लेकिन यहां हमने कठिन और दबाव भरे हालात में खेलना सीखा।’’

एक टीम के रूप में किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है, यह पूछने पर राशिद ने कहा, ‘‘कुछ सुधार तो करना होगा। खासकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी में। अभी तक नतीजे अच्छे रहे हैं लेकिन हमें बल्लेबाजी में और मेहनत करनी होगी ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन गेंदबाजी की । हमें अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर टूर्नामेंट में अब तक कामयाबी मिली। अच्छी शुरूआत की जरूरत होती है ।’’

इस बेहतरीन स्पिनर ने कहा, ‘‘हम बदकिस्मत रहे कि मुजीब को चोट लग गई लेकिन हमारे तेज गेंदबाजों और मोहम्मद नबी ने भी नयी गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया जिससे स्पिनरों का काम आसान हो गया।’’
 

भाषा
तारोबा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment