WI vs AFG T20WC: वेस्टइंडीज़ ने अफगानिस्तान 104 रन से हराया, निकोलस पूरन ने एक ओवर में बनाए 36 रन, तोड़ा रिकार्ड

Last Updated 18 Jun 2024 01:05:46 PM IST

सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट मैदान पर टी20 विश्व कप 2024 के अंतिम ग्रुप मुक़ाबले में मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने अफ़ग़ानिस्तान को 104 रन से हरा दिया है।


निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाए, जबकि अफगानिस्तान की टीम मात्र 114 रन बनाकर आउट हो गयी।

वेस्टइंडीज की टीम की ओर से सबसे आकर्षक पारी खेली निकोलस पूरन ने। उन्होंने 53 गेंदों पर छह चौके और आठ छक्कों सहित कुल 98 रन बनाए।

40वें मैच में वेस्टइंडीज के धाकड़ बैटर निकोलस पूरन ने इतिहास रच दिया। निकोलस पूरन ने अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई के एक ही ओवर में 36 रन लूट लिये।

इस तरह  उन्होंने युवराज सिंह के 17 साल पुराने टी20 विश्व कप का कारनामे को दोहराया और एक स्पेशल क्लब में एंट्री हासिल कर ली। इस मैच में निकोलस पूरन शतक बनाने से मात्र 2 रन से चूक गये और 98 रन बनाकर रन आउट हो गये।

निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक जोड़ी ने टी20 में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

यह मैच वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के नाम रहा,  उन्होंने  टी20आई में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे अधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।ॉ

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक ओवर में किसने बनाए सबसे ज़्यादा रन

युवराज सिंह (36 रन) (भारत) बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड), डरबन, 2007
कीरोन पोलार्ड (36 रन) (वेस्टइंडीज) बनाम अकिला धनंजय (श्रीलंका), कूलिज, 2021
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह (36 रन) (भारत) बनाम करीम जनत (अफगानिस्तान), बेंगलुरु, 2024
दीपेंद्र सिंह ऐरी (36 रन) (नेपाल) बनाम कामरान खान (क्यूएटी), अल अमराट, 2024
निकोलस पूरन और जॉनसन चार्ल्स (36 रन) (वेस्टइंडीज) बनाम अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), सेंट लूसिया, 2024

टीमें-

वेस्टइंडीज़:

रोवमन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ़ (उपकप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रॉस्टन चेज़, शिमरॉन हेटमायर, शमार जोसेफ़, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफ़र्ड, ओबेद मकॉए, अकील हुसैन, गुडाकेश मोती, शर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड

अफ़ग़ानिस्तान:

राशिद ख़ान (कप्तान), रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद इशाक़, अज़मतउल्लाह ओमरज़ाई, करीम जनत, गुलबदीन नईब, नजीबउल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नवीन उल हक़, नांगेलिया ख़रोटे, नूर अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान

सुरेन्द्र देशवाल
ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया)


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment