बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इंडिया A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच खेले जाएंगे दो मैच, शेड्यूल हुआ जारी

Last Updated 28 May 2024 11:39:38 AM IST

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के मैचों का शेड्यूल जारी किया है। यह सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अक्टूबर में खेली जाएगी।


सीए ने कहा कि ये मुकाबले 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक मैकाय के ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और सात से 10 नवंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जाने हैं।

इन अभ्यास मैचों से दोनों टीम के उभरते हुए खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश करने का मौका मिलेगा।

सीए के क्रिकेट संचालन और कार्यक्रम प्रमुख पीटर रोच ने कहा, ‘‘नवीनीकृत ग्रेट बैरियर रीफ एरेना और एमसीजी में इन ए मैचों की मेजबानी इन ‘ए’ मैचों को महत्वपूर्ण दर्जा देती है और दोनों टीम के खिलाड़ियों को चयन के लिए दावा मजबूत करने का शानदार अवसर प्रदान करेगी।’’

भारतीय टीम 17 नवंबर से वाका मैदान पर आपस में टीम बनाकर तीन दिवसीय मैच खेलेगी। भारत ने 2020-21 में अपने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच खेले थे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरुआती टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाला है। यह 1991-92 सत्र के बाद पहली बार होगा जब इस प्रतिष्ठित श्रृंखला को पांच टेस्ट तक बढ़ाया गया है।

रोच ने कहा, ‘‘उसका (श्रृंखला का) महिला वनडे के साथ-साथ चलना और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ बनाम भारत ‘ए’ के दो महत्वपूर्ण मैच होना हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा।’’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी लगभग उसी समय ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। दोनों टीमों के बीच आठ दिसंबर को होने वाला दूसरा एकदिवसीय मैच दूसरे टेस्ट की तारीखों से टकरा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 के बाद से बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछली सभी चार श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया 1-2 से हार चुका है जिसमें 2018-19 और 2020-21 में घरेलू मैदान पर दो श्रृंखलाएं भी शामिल हैं।
 

भाषा
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment