RR vs SRH IPL 2024 : राजस्थान को हराकर हैदराबाद फाइनल में, अब खिताब के लिए मुकाबला KKR से

Last Updated 25 May 2024 08:48:03 AM IST

हेनरिक क्लासेन के अर्धशतक के बाद बाएं हाथ के स्पिनरों शाहबाज अहमद और अभिषेक शर्मा के फिरकी के जादू से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।


चेन्नई : अर्धशतकी पारी के दौरान रन लेते सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और तीन विकेट झटकने वाले शाहबाज अहमद।

सनराइजर्स के 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम ध्रुव जुरेल (35 गेंद में नाबाद 56, सात चौके, दो छक्के) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (42) की उम्दा पारियों के बाजवूद सात विकेट पर 139 रन ही बना सकी।

सनराइजर्स की ओर से शाहबाज ने 23 रन देकर तीन जबकि अभिषेक ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। सनराइजर्स ने इससे पहले क्लासेन (34 गेंद में चार छक्कों से 50 रन) के अर्धशतक से नौ विकेट पर 175 रन बनाए। क्लासेन ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (34) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 और शाहबाज (18) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी भी की। राहुल त्रिपाठी ने भी (37) उपयोगी पारी खेली। रॉयल्स की ओर से आवेश खान और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि संदीप शर्मा (25 रन पर दो विकेट) ने दो विकेट हासिल किए। फाइनल रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स ने पावर प्ले में सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर-कैडमोर (10) का विकेट गंवाकर 51 रन बनाए। जायसवाल ने भुवनेर के पहले ओवर में छक्का जड़ा और फिर इस तेज गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। कोहलर-कैडमोर ने सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस पर चौका मारा लेकिन फिर इसी ओवर में गेंद को हवा में लहराकर त्रिपाठी को कैच दे बैठे। जायसवाल ने छठे ओवर में भुवनेर को निशाना बनाते हुए तीन चौके और एक छक्के से 19 रन जुटाए। जायसवाल ने शाहबाज का स्वागत छक्के के साथ किया लेकिन दो गेंद बाद इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में अब्दुल समद को कैच दे बैठे। उन्होंने 21 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे।

कप्तान संजू सैमसन (10) भी अगले ओवर में अभिषेक की गेंद पर एडेन मार्कराम के हाथों लपके गए। रॉयल्स ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 73 रन बनाए। अच्छी फॉर्म में चल रहे रियान पराग भी छह रन बनाने के बाद शाहबाज की गेंद पर अभिषेक को कैच दे बैठे। इसी ओवर में रविचंद्रन अिन (00) ने भी विकेटकीपर क्लासेन को कैच थमाया। शिमरोन हेटमायर भी चार रन बनाने के बाद अभिषेक की गेंद पर बोल्ड हो गए। जुरेल ने शाहबाज पर लगातार दो चौकों के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया।

रॉयल्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 74 रन की जरूरत थी। जुरेल ने अभिषेक पर दो चौके और कमिंस पर छक्का मारा लेकिन तीन ओवर में सिर्फ 22 रन बने। रॉयल्स को अब दो ओवर में 52 रन की दरकार थी। जुरेल ने कमिंस पर लगातार दो चौकों के साथ 26 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन ओवर में सिर्फ 10 रन बने जिससे रॉयल्स की हार लगभग तय हो गई।
इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अभिषेक शर्मा (12) ने पहले ओवर में बोल्ट की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अंतिम गेंद को हवा में लहराकर कोहलर-कैडमोर को कैच दे बैठे। राहुल त्रिपाठी ने रविचंद्रन अिन पर तीन चौकों और एक छक्के से शुरुआत की। उन्होंने बोल्ट की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका जड़ा लेकिन अगली बाउंसर पर शॉर्ट र्थड मैन पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बेठे। त्रिपाठी ने 15 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment