Ranji Trophy 2024 Semifinal : विदर्भ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, मुंबई से मुकाबला

Last Updated 07 Mar 2024 08:18:18 AM IST

तेज गेंदबाज आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर की शानदार गेंदबाजी से विदर्भ ने बुधवार को यहां मध्य प्रदेश को 62 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना 41 बार के चैंपियन मुंबई से होगा।


विदर्भ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में, मुंबई से मुकाबला

मध्य प्रदेश ने मैच के पांचवें और अंतिम दिन सुबह अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 228 रन से आगे बढाई।

मध्य प्रदेश तब लक्ष्य से 93 रन पीछे था लेकिन ठाकरे और ठाकुर (दोनों दो-दो विकेट) की तेज गेंदबाजी के सामने उसके पुछल्ले बल्लेबाज नहीं चल पाए और उसकी पूरी टीम 81.3 ओवर में 258 रन पर आउट हो गई।

यह तीसरा अवसर है जबकि विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले दोनों अवसरों पर वह चैंपियन बना था। उसने 2017-18 में दिल्ली और 2018-19 में सौराष्ट्र को हराया था।

मध्य प्रदेश 2021-22 का रणजी चैंपियन है। उसके सामने 321 रन का लक्ष्य था तथा छह विकेट गंवाने के बावजूद उसके पास जीत हासिल करने का मौका था लेकिन उसके निचले क्रम के बल्लेबाज अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए।

ठाकरे ने अविजित बल्लेबाज कुमार कार्तिकेय को बोल्ड करके उन्हें खाता भी नहीं खोलना दिया। ठाकरे ने इसके बाद अनुभव अग्रवाल (शून्य) को भी बोल्ड कर मध्य प्रदेश का स्कोर आठ विकेट पर 234 रन कर दिया।

सारांश जैन (25) ने कुछ देर तक संघर्ष किया। ठाकुर ने उनको बोल्ड कर विदर्भ की जीत सुनिश्चित कर दी। कुलवंत खेजरोलिया (11) आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। रणजी ट्रॉफी का फाइनल 10 मार्च से खेला जाएगा।

भाषा
नागपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment