World Cup 2023: पहले मैच से पहले भारत को लगा झटका, शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध, डेंगू की चपेट में आए खिलाड़ी

Last Updated 06 Oct 2023 09:43:07 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारत की चिंता उस समय बढ़ गई जब फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनका रविवार को होने वाले मैच में खेलना संदिग्ध है।


शुभमन गिल(फाइल फोटो)

गिल अगर इस मुकाबले से बाहर होते हैं तो इशान किशन को पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

पिछले कुछ समय में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज गिल को कथित तौर पर तेज बुखार है और शुक्रवार को उनका डेंगू का परीक्षण होगा जिसके बाद उनके खेलने को लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त परबताया, ‘‘चेन्नई आने के बाद से शुभमन को तेज बुखार है। उसके परीक्षण हुए हैं। शुक्रवार को और परीक्षण होंगे और फिर पहले मैच में उनके खेलने को लेकर फैसला किया जाएगा।’’

डेंगू से उबरने में मरीज को सामान्य तौर पर सात से 10 दिन का समय लगता है।
सूत्र ने कहा, ‘‘जल्बाजी नहीं करें। अगर यह सामान्य वायरल बुखार हुआ तो वह एंटीबायोटिक लेकर भी खेल सकता है लेकिन यह पूरी तरह से चिकित्सा टीम का फैसला होगा।’’

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment