Asian Games Men's Cricket Competition : भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया, जायसवाल ने जड़ा तूफानी शतक
एशियाई खेल पुरुष क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल (Yashswi Jaiswal) के धुआंधार शतक की बदौलत भारत ने क्वार्टर फाइनल में आज यहां ज़ेजियांग तकनीकी यूनिवर्सिटी क्रिकेट फ़ील्ड में नेपाल को 23 रनों से हरा दिया। भारत अब सेमीफाइल में पहुंच गया है। शतक रचकर जायसवाल ने रचा इतिहास
![]() नेपाल के खिलाफ जायसवाल का तूफानी शतक |
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर के टी-20 मैच में 202 रन लिये। भारत की ओर से सर्वाधिक तेज तर्रार शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल ने 49 गेंदों पर 100 रन ठोक डाले।
यशस्वी जायसवाल ने एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बनने का इतिहास रच दिया है।
इस तरह भारत ने नेपाल को 203 रनों का लक्ष्य दिया। परन्तु नेपाल की संघर्ष करते हुए टीम 9 विकेट पर 179 रन ही बना सकी।
इसके अलावा रिंकू सिंह 15 गेंदों में 37 तथा शिवम दूबे 19 गेंदों में 25 रन बनाकर नाबाद रहे।
जायसवाल ने अपनी शानदार पारी में 8 चौके तथा 7 छक्के जड़े।
जबकि रिंकू सिंह ने भी खुलकर हाथ दिखाते हुए 2 चौके और चार छक्के मारे।
एक समय नेपाल की टीम लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ती हुई दिख रही थी, जब दीपेंद्र सिंह ऐरी और संदीप जोरा 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे। लेकिन रवि बिश्नोई ने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर वापसी कराई और फिर बाक़ी का काम आवेश ख़ान ने किया।
इससे पहले अगर यशस्वी जायसवाल ने वह शतकीय पारी नहीं खेली होती तो भारत मुश्किल में होता।
जहां एक तरफ़ अन्य बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर पहले यशस्वी और फिर रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाज़ी कर भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया था। भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
नेपाल की ओर से कुशल भुर्तेल 28, कुशल मल्ला 29, दीपेंद्र सिंह ऐरी 32 और संदीप जोरा 29 ही उच्च स्कोरर रहे।
मैच में आवेश खान और बिश्नोई ने 3-3 विकेट चटकाए, साई किशोर ने पदार्पण करते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने एक विकेट लिया और 3 कैच भी लपके।
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश-मलेशिया क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा।
| Tweet![]() |