Ind vsSL : मोहम्मद सिराज ने अपने स्वप्निल प्रदर्शन का श्रेय भाग्य को दिया

Last Updated 18 Sep 2023 09:34:57 AM IST

श्रीलंका (Srilanka )के खिलाफ एशिया कप फाइनल (Asia Cup Final) में 21 रन देकर छह विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने अपने इस स्वप्निल प्रदर्शन का श्रेय भाग्य को भी दिया।


मोहम्मद सिराज

श्रीलंका को 50 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने कहा, ‘जितना नसीब में होता है वही मिलता है। आज मेरा नसीब था।’

उन्होंने श्रीलंका के भारत दौरे में तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के संदर्भ में यह बात कही जब उन्होंने शुरू में चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन वह पांचवा विकेट नहीं ले पाए थे।

सिराज ने कहा, ‘पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ त्रिवेंद्रम में भी मैंने ऐसा प्रदर्शन किया था। मैंने शुरू में ही चार विकेट हासिल कर लिए थे लेकिन पांचवा विकेट नहीं ले पाया था।’

उन्होंने कहा, ‘आज मैंने कुछ खास प्रयास नहीं किए। मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में हमेशा गेंद को स्विंगग कराने पर ध्यान देता हूं लेकिन पिछले मैचों में मुझे बहुत अधिक स्विंगग नहीं मिली।’

सिराज ने कहा, ‘लेकिन आज गेंद स्विंगग कर रही थी और मैंने आउटस्विंगगर से अधिक विकेट लिए। इस विकेट पर मुझे इतनी स्विंगग मिल रही थी कि मैंने बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर जाने और उन्हें ड्राइव करने के लिए उकसाया।’

उन्होंने कहा, ‘अगर इस तरह की पिच पर आप विकेट लेने की कोशिश करते हो तो आपको सफलता मिलेगी। मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं और यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा है।’

भाषा
कोलंबो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment