भारत ने जीता आठवीं बार एशिया कप का खिताब, वन डे में सबसे बड़ी जीत

Last Updated 17 Sep 2023 06:45:07 PM IST

एशिया कप के फाइनल में भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत हुई है। जब से एशिया कप की शुरुआत हुई है, तब से भारत की टीम सात बार इस किताब को अपने नाम कर चुकी है।


ट्राफी के साथ टीम इंडिया

रविवार को श्रीलंका और भारत के बीच जब मैच शुरू हुआ तो यह उम्मीद जताई जा रही थी कि फाइनल जैसा मैच देखने को मिलेगा, लेकिन भारत की तरफ से मध्यम गति के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 15.2 ओवर ही खेल पायी और पूरी टीम 50 रन के स्कोर पर आउट हो गई। हालांकि श्रीलंका की टीम पर दबाव बनाने का प्रयास भारत के नंबर एक नम्बर बॉलर जसप्रीत बुमराह ने की थी, लेकिन उसका फायदा उठाया मोहम्मद सिराज ने।

अब तक के अपने क्रिकेट जीवन में सिराज की यह सबसे उम्दा बोलिंग रही है। उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किया। एशिया कप में अब तक मात्र 16 रन देकर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड श्रीलंका के चामुंडा वास के नाम था जिसे सिराज ने तोड़ा तो नहीं लेकिन उनकी बराबरी कर ली। मोहम्मद सिराज ने भी 16 रन पर 5 विकेट चटका दिया था। जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में कुशल परेरा को पैवेलियन भेज दिया था। हार्दिक पंड्या ने मात्र 3 रन देकर 3 विकेट झटक लिया। इंडिया की तरफ से आज  भारत के कप्तान रोहित शर्मा बैटिंग करने नहीं आए, क्योंकि उन्हें पता था कि एक आसान सा टारगेट है।

लिहाजा उन्होंने अपनी जगह शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को ओपनिंग करने के लिए भेजा। भारत के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने बिना किसी दबाव के और बिना समय बर्बाद किए हुए 6.1 ओवर में 51 रन बना लिए। शुभमन गिल 27 जबकि ईशान किशन 23 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह किसी किताब को तरस रही इंडिया की टीम ने आखिरकार कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में एशिया कप का खिताब हासिल कर ही लिया। फाइनल मैच के लिए मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जबकि मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड कुलदीप यादव को दिया गया। हालांकि जब से इंडिया के नंबर वन बॉलर जसप्रीत बुमराह की टीम में एंट्री हुई है तब से इंडिया की बोलिंग अटैक और अधिक मजबूत हो गई है। उन्होंने हर मैच में अपने पहले स्पैल में ही विकेट झटका है। जिसकी वजह से विरोधी टीम हमेशा दबाव में आती गई, नतीजा यह रहा कि उनके बाद के बॉलरों को भी उसका फायदा मिलता रहा, वह मैच अफगानिस्तान के खिलाफ रहा हो या पाकिस्तान या श्रीलंका के खिलाफ। बुमराह की बोलिंग के सामने लगभग सभी टीमों के बैट्समैन बेबस और लाचार ही नजर आए।

 

शंकर जी विश्वकर्मा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment