West Indies के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से WTC के नए सीरिज की शुरुआत करेगा भारत, जानिए क्या है कार्यक्रम

Last Updated 13 Jun 2023 09:54:48 AM IST

भारत (India) डोमीनिका (Dominika) में वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नए चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।

रविवार को भारत लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार गया था। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हार का सामना करना पड़ा।

भारत 27 जुलाई से एक अगस्त तक वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ इस साल अक्टूबर-नवम्बर में स्वदेश में होने वाले वनडे विश्व कप की अपनी तैयारी जारी रखेगा।

इसके बाद भारत त्रिनिदाद में ब्रायन लारा अकादमी (Brian Lara Academy) में तीन अगस्त से शुरू होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगा। आखिरी दो टी20 मैच अमेरिका (America) में खेले जाएंगे।

भारत का कार्यक्रम

टेस्ट मैच

12-16 जुलाई, डोमिनिका में पहला टेस्ट

20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में

एकदिवसीय मैच

27 जुलाई, पहला वनडे बारबडोस में

29 जुलाई, दूसरा वनडे बारबडोस में

01 अगस्त, तीसरा वनडे त्रिनिदाद में

टी-20 मैच

03 अगस्त, पहला टी20 त्रिनिदाद में

छह अगस्त, दूसरा टी20 ग्याना में

आठ अगस्त, तीसरा टी-20 ग्याना में

12 अगस्त, चौथा टी20 लॉडरहिल (अमेरिका),

13 अगस्त, पांचवां टी-20 लॉडरहिल (अमेरिका) में।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment