WTC Final: शुभमन गिल पर भारी पड़ गई नादानी, अब ICC ने ट्वीट करने के लिए सुनाई बड़ी सजा
ऑस्ट्रेलिया और भारत (AUS vs IND) के बीच डब्ल्यूटीसी(WTC) फ़ाइनल 2023 का मुकाबला केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला गया जहां टीम इंडिया को 209 रनों से करारी हार मिली।
![]() |
इस हार के बाद आईसीसी ने टीम इंडिया को एक और झटका दिया है। भारतीय खिलाड़ियों पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान धीमी ओवरगति के लिये पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है जबकि विवादित फैसले पर उन्हें आउट देने के लिये अंपायर के फैसले की आलोचना करने वाले युवा खिलाडी शुभमन गिल पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगा है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ विवादित तरीके से आउट दिया गया।
बता दें कि यह वाकया टीम इंडिया की दूसरी पारी के 8वें ओवर में हुआ। गिल ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का सामना कर रहे थे। जब गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गली में गई जहां कैमरन ग्रीन मुस्तैद थे। ग्रीन ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच लिया और थर्ड अंपायर ने कैच को सही मानकर गिल को आउट करार दिया। इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी।
शुभमन गिल इस तरीके से आउट होने के बाद काफी निराश दिखे। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल की दूसरी पारी में विवादास्पद आउट होने के लिए तीसरे अंपायर पर कटाक्ष किया।
दरअसल गिल ने खेल खत्म होने के बाद इस फैसले पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर इस कैच का तस्वीर शेयर कर दिया। इस तस्वीर में शुभमन गिल ने कैमरून ग्रीन को पकड़ते दिखाया है। इसके अलावा शुभमन गिल ने तस्वीर के साथ कैप्शन में इमोजी भी शेयर की।
थर्ड अंपायर पर कटाक्ष करने वाली इस ट्वीट की वजह से शुभमन गिल मुश्किल में पड़ गए हैं। अब इस मामले को लेकर आईसीसी ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
Shubman Gill has been fined 15% of match fees for criticizing the umpire for the decision on Day 4.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 12, 2023
India has been fined 100% of match fees for slow over-rate. pic.twitter.com/jTrLM9jRbP
गिल को धारा 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी घटना की सार्वजनिक निंदा या अनुचित बयान से संबंधित है।
शुभमन गिल पर फाइन लगाने के साथ ही आईसीसी ने मैच के दौरान स्लो ओवर रेट मेंटेन करने के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाडियों पर मैच फिस का 100 प्रतिशत फाइन लगाया है। वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी धीमी ओवरगति के लिये मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. आस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रन से जीता।
आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि रविवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो गई कि धीमी ओवरगति के लिये भारत पूरी मैच फीस और आस्ट्रेलिया 80 प्रतिशत मैच फीस गंवायेगा।’
इसमें आगे कहा गया ,‘‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय के भीतर ओवर पूरे नहीं करने पर प्रति ओवर 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।’’
भारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर पांच ओवर पीछे थी जबकि आस्ट्रेलिया चार ओवर पीछे रह गया था।
| Tweet![]() |