IPL 2023 Champion CSK: धोनी ने जडेजा को गोद में उठाकर मनाया जश्न, Video में देखें इमोशनल मोमेंट
जडेजा (Jadeja) ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाकर सीएसके (CSK) को जीत दिला दी। जीत के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने जडेजा के साथ जमकर जश्न मनाया।
![]() |
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीता। चेन्नई की जीत के बाद सीएसके कप्तान धोनी ने रवींद्र जडेजा के साथ जमकर जश्न मनाया।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का फाइनल रोमांचक रहा। मैच के आखिर तक गुजरात और चेन्नई फैंस की सांसे अटकी रहीं। दोनों टीमों के फैंस हाथ जोड़े भगवान से अपनी-अपनी टीम के जीतने की कामना कर रहे थे।
जहां चेन्नई को जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी। शुरुआती 4 गेंदों पर 3 रन बने। जडेजा क्रीज पर थे, फिर जडेजा ने छक्का उड़ाया तो जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत
थी। पवेलियन में बैठे कप्तान एमएस धोनी आंखें बंद कर जीत की प्रार्थना करते दिख रहे थे।
वहीं गुजरात के कप्तान हार्दिक को इसका पूरा भरोसा था कि बॉलर मोहित, जडेजा को फंसाने में कामयाब हो जाएंगे। तभी 20वें ओवर की आखिरी बॉल फेंकी गई और जडेजा ने चौका जड़ दिया। इस चौके के साथ चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। स्टेडियम में करंट सा दौड़ गया और चेन्नई के फैंस जश्न में डूब गए।
रविंद्र जडेजा सीधे धोनी की तरफ दौड़ पड़े। धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया। मैच के बाद उन्होंने माना कि उनकी आंखों में आंसू थे। हर कोई जश्न में डूबा हुआ था, लेकिन गुजरात के बॉलर मोहित शर्मा मैदान में निराश बैठे दिखे।
आईपीएल ने जडेजा और धोनी का वीडियो ट्वीट किया है।
We are not crying, you are
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2023
The Legend continues to grow #TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/650x9lr2vH
फाइनल हारने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा, 'भगवान भी जानते हैं कि सबसे ज्यादा इस ट्रॉफी को कौन डिजर्व कर रहा था। इसीलिए धोनी के हाथ में ट्रॉफी है और हमारे पास अगले सीजन की तैयारी करने के लिए नई सीख।'
मैच के बाद हार्दिक और धोनी एक-दूसरे को गले भी लगाते नजर आए। गुजरात अपने डेब्यू सीजन के बाद लगातार 2 सीजन के फाइनल खेलने वाली पहली ही टीम बनी। हालांकि वे लगातार दूसरा टाइटल जीतने वाली टीम नहीं बन सकी।
गौरतलब है कि फाइनल में चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 21 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए। जडेजा ने 6 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए। अंबाती रायुडू ने 19 रनों का योगदान दिया. जबकि अजिंक्य रहाणे ने 27 रनों की पारी खेली।
| Tweet![]() |