चौथा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया

Last Updated 09 Mar 2023 09:10:29 AM IST

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम ऐतिहासिक टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।


चौथा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने निर्णय लिया

स्टेडियम में दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ऐंथनी ऐल्बनीज़ी दोनों ने टीमों के साथ खड़े होकर इस अवसर पर टीमों की हौसला-अफ़ज़ाई की।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला करते। भारतीय टीम में एक बदलाव है। मोहम्मद सिराज को आराम देकर शमी को लाया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई एकादश : उस्मान ख़्वाजा, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम, ऐलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नेथन लयन, मैथ्यू कुनमन

भारतीय एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी

पिच-रिपोर्ट: ब्रॉडकास्ट पर सुनील गावस्कर ने बताया कि पिच काली मिट्टी की है लेकिन उस पर घास भी है। पहले दिन रन बन सकते हैं, जबकि दूसरे-तीसरे दिन से गेंद टर्न लेगा। फ़िलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक मैच का गवाह बनने के लिए स्टेडियम में आ चुके हैं।

यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 सालों की क्रिकेटिंग दोस्ती का समारोह है।

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया है। फ़िलहाल गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक के नेतृत्व में स्थानीय कलाकरों और गायकों द्वारा गुजराती नृत्य और गायन का समारोह चल रहा है। दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने कप्तानों को टेस्ट कैप दिया है और अब वे मैदान का चक्कर लगा रहे हैं।

एजेंसियां
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment