टी20 विश्व कप: चहल को नहीं चुने जाने को लेकर पत्नी ने किया रिएक्ट

Last Updated 09 Sep 2021 07:16:38 PM IST

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के एक दिन बाद, उनकी पत्नी और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा ने रिएक्ट किया है।


टी20 विश्व कप: चहल को नहीं चुने जाने को लेकर पत्नी ने किया रिएक्ट

चहल टी20 में भारत के प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। चहल ने 49 मैचों में 25.30 के औसत और 8.32 की इकॉनमी रेट से 63 विकेट लिए हैं।

हालांकि, बुधवार को उनका नाम विश्व कप टीम में नहीं था। भारत ने रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और राहुल चाहर में पांच स्पिन विकल्प चुने। इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर लोग चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम से बाहर किए जाने से हैरान हैं।

इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी के माध्यम से, धनश्री ने लिखा, मां कहती है की ये वक्त भी गुजर जाना है। सर उठा के जियो क्योंकि हुनर और अच्छे कर्म हमेशा साथ देते हैं। ये वक्त भी गुजर जाना है। गॉड इज ऑलवेज ग्रेट।



चहल को बाहर करने के कारण के बारे में पूछे जाने पर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और चयन पैनल के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा कि उन्हें एक ऐसे स्पिनर की जरूरत है जो तेजी से स्पिन करा सके।

चहल अब यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment