भारतीय टीम का एक और कोचिंग स्टाफ कोरोना के चपेट में

Last Updated 09 Sep 2021 05:05:55 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच मेंचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवा और अंतिम टेस्ट पर खतरा मंडरा रहा है। बुधवार को भारतीय टीम का एक और कोचिंग स्टाफ कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।


भारतीय टीम का एक और कोचिंग स्टाफ कोरोना के चपेट में

इएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के एक और कोचिंग स्टाफ कोविड-19 से पॉजिटिव पाया गया है जिसके चलते टेस्ट मैच के एक दिन पहले होने वाले अभ्यास सत्र को स्थगित कर दिया गया।

भारतीय टीम के मुख्य कोच और कोचिंग स्टाफ पहले ही कोरोना के चपेट में आ गए थे, जिसके चलते वह अभी लंदन में क्वारंटीन में हैं और टीम के साथ मैनचेस्टर नहीं गए।

रिपोर्ट में यह माना गया है कि खिलाड़ियो और कोचिंग स्टाफ का बुधवार को टेस्ट किया गया जिसमें एक स्टाफ पॉजिटिव पाया गया।



गुरुवार को फिर से टीम के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया जिसका परिनाम का इंतजार किया जा रहा है।

पूरी टीम को अगले आदेश तक होटल रुम में ही रहना है।

आईएएनएस
मैनचेस्टर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment