Girl Child Day: PM मोदी ने कहा- बेटियों के खिलाफ कोई भेदभाव न हो इसके लिये सरकार संकल्पबद्ध

Last Updated 24 Jan 2025 10:00:45 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शुक्रवार को कहा कि भारत को सभी क्षेत्रों में लड़कियों की उपलब्धियों पर गर्व है।


मोदी ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए समान रूप से कृतसंकल्पित है कि बालिकाओं के खिलाफ कोई भेदभाव न हो।

प्रधानमंत्री ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, “आज, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर, हम बालिकाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए व्यापक अवसर सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। भारत को सभी क्षेत्रों में बालिकाओं की उपलब्धियों पर गर्व है।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी उपलब्धि हम सभी को प्रेरित करती रहेगी।

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, कौशल और स्वास्थ्य जैसे अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसने बालिकाओं को सशक्त बनाने में योगदान दिया है।



राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है, जो बालिकाओं के अधिकारों और उनके समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इसकी शुरुआत 2008 में भारत सरकार द्वारा की गई थी ताकि समाज में लड़कियों के प्रति जागरूकता फैल सके।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment