न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केयर्न्‍स की हालत नाजुक

Last Updated 10 Aug 2021 06:28:09 PM IST

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केयर्न्‍स की हालत नाजुक है और वह ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में जीवन रक्षा प्रणाली पर हैं।


न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केयर्न्‍स (File photo)

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 51 वर्षीय केयर्न्‍स पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में तबीयत बिगड़ने के बाद गिर पड़े थे।

केयर्न्‍स को कैनबरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सिडनी में जल्द ही विशेषज्ञ अस्ताल में हस्तानांतरित किया जाएगा।

कैनबरा में उनकी कई सर्जरी हुई है लेकिनकेयर्न्‍स की सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में इंफेक्शन फैला हुआ है और केयर्न्‍स अब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।

केयर्न्‍स न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक महान खिलाड़ियों में एक पूर्व खिलाड़ी लांस केयर्न्‍स के पुत्र हैं, जो अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर थे।



केयर्न्‍स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 तक कुल 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं। वह फिलहाल स्काई स्पोर्ट में कमेंटेटर हैं।

आईएएनएस
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment