पति जहीर इकबाल ने अपनी दुल्हनिया सोनाक्षी को 'गिफ्ट' में दी लग्जरी कार, देखें VIDEO

Last Updated 26 Jun 2024 10:51:50 AM IST

बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं।


शादी होते ही जहीर ने अपनी बेगम को 2 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाली बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान कार उपहार में दी।

वायरल वीडियो में नवविवाहित जोड़ा मुंबई के लिंकिंग रोड पर स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन के लिए एक आलीशान बीएमडब्ल्यू कार में आता हुआ दिखाई दिया। यह रेस्टोरेंट एशियाई व्यंजनों के लिए मशहूर है।

इस क्लिप में सोनाक्षी और जहीर हाथ पकड़े हुए कार की पिछली सीट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जहीर ने अपनी पत्नी को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान गिफ्ट की है।



दोनों ने 23 जून को मुंबई के बांद्रा वेस्ट में सोनाक्षी के नए अपार्टमेंट में रजिस्टर्ड मैरिज की। 'हीरामंडी' में अपने काम से सुर्खियां बटोरने वाली एक्‍ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में 36वीं मंजिल पर आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था। समुद्र के सामने स्थित यह अपार्टमेंट 4,210।87 वर्ग फीट में फैला हुआ है और  इसकी कीमत 11 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की। इस पार्टी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं।

सोनाक्षी ने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन', 'चिकनी कमर', 'छैया छैया' और 'आफरीन' जैसे पॉपुलर सॉन्ग पर डांस किया।

मुंबई के लिंकिंग रोड पर स्थित बास्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी।

लुक की बात करें तो सोनाक्षी ने सुर्ख लाल रंग की बनारसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी पहनी हुई थी। उसमें गोल्डन कढ़ाई का वर्क था। यह एथिनिक फैशन लेबल 'रॉ मैंगो' के कलेक्शन से ली गई थी। इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी और हैवी मेकअप के साथ लुक को पूरा किया।

वहीं जहीर ने व्हाइट शर्ट के साथ कढ़ाई वाली बंद गला जैकेट और मैचिंग पैंट्स पहने हुए थे। उन्होंने ब्राउन शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया।

वहीं सोनाक्षी हॉरर कॉमेडी 'काकुड़ा' में काम कर रही हैं। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित और आरएसवीपी मूवीज के तहत रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित इस फिल्म में रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सोनाक्षी के पास 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' भी है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment