कैबिनेट ने दी राष्ट्रपति संबोधन को मंजूरी

Last Updated 04 Feb 2009 02:05:25 PM IST


नयी दिल्ली। इस महीने बारह फरवरी से शुरू हो रहे संसद सत्र में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा दिए जाने वाले भाषण को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज अंतिम रूप दे दिया। शल्य चिकित्सा के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन द्वारा स्वास्थ्य लाभ करने के कारण उनकी जगह विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति के भाषण के मसौदे को मंजूरी दी गई। ऐसा अनुमान है कि चौदहवीं लोकसभा का यह अंतिम सत्र होगा और राष्ट्रपति के संबोधन में चुनाव का प्रभाव रहेगा जिसमें कई लोकप्रिय घोषणाएं की जा सकती हैं। इस संबोधन में संप्रग सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाए जाने के साथ भविष्य की योजनाओं का भी खुलासा किया जा सकता है। बारह से 26 फरवरी तक चलने वाले इस संक्षिप्त सत्र में 13 तारीख को रेलवे का अंतरिम बजट और 16 को आम अंतरिम बजट पेश किया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment