मुक्केबाज जॉन कूनी का खिताब हारने के एक सप्ताह बाद निधन
Last Updated 10 Feb 2025 06:38:05 AM IST
आयरलैंड के मुक्केबाज जॉन कूनी (John Cooney) का यहां नाथन हॉवेल्स के खिलाफ सेल्टिक सुपर फेदरवेट खिताब हारने के एक हफ्ते बाद निधन हो गया।
मुक्केबाज जॉन कूनी का खिताब हारने के एक सप्ताह बाद निधन |
उन्हें मुकाबले के बाद आईसीयू में रखा गया था।
आयरलैंड के 28 वर्षीय मुक्केबाज जॉन कूनी की मौत की घोषणा उनके प्रमोटर मार्क डनलप द्वारा कूनी परिवार और उनकी मंगेतर एमालीन की ओर से प्रकाशित एक बयान में की गयी।
उल्सटर हॉल में हॉवेल्स के साथ कूनी का मुकाबला नौवें दौर में रोक दिया गया था। बाद में कूनी की सर्जरी की गयी थी।
| Tweet |