Uttarakhand National Games: स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में आज से शुरू होंगे राष्ट्रीय खेल, 38 टीम के 10,000 खिलाड़ी लेंगे भाग
Uttarakhand National Games: भारत के अधिकांश स्टार खिलाड़ी उत्तराखंड के सात स्थलों पर आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं लेंगे लेकिन मंगलवार को आधिकारिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होने वाले खेलों में हजारों अन्य खिलाड़ियों को 32 खेलों में अपनी छाप छोड़ने का मौका मिलेगा।
![]() 38वां राष्ट्रीय खेल, उत्तराखंड |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलों के उद्घाटन की घोषणा करेंगे और 18 दिवसीय राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत करेंगे। इन खेलों में 38 टीम के करीब 10,000 खिलाड़ी और अधिकारी हिस्सा लेंगे।
इस बार खेल उत्तराखंड के सात शहरों में आयोजित किए जाएंगे जिसमें देहरादून मुख्य आयोजन स्थल होगा। 14 फरवरी तक चलने वाले खेलों के अन्य आयोजन स्थल हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रूद्रपुर, शिवपुरी और नयी टिहरी हैं।
राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए विशेष महत्व रखती है क्योंकि राज्य अपने गठन की 25वीं वषर्गांठ मना रहा है। उत्तराखंड के राज्य पक्षी ‘मोनाल’ से प्रेरित ‘मौली’ खेलों का शुभंकर है जो इस क्षेत्र की अनूठी प्राकृतिक सुंदरता, विविधता और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।
राष्ट्रीय खेलों में एथलेटिक्स, तैराकी, निशानेबाजी, कुश्ती, बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी, भारोत्तोलन, फुटबॉल, टेनिस और टेबल टेनिस जैसे ओलंपिक में शामिल सभी शीर्ष खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन होगा। साथ ही कबड्डी और खो-खो जैसे कुछ पारंपरिक खेल भी शामिल होंगे।
कलारीपयट्टू, योगासन, मल्लखंभ और राफ्टिंग प्रदर्शनी खेल होंगे जिनमें पदक नहीं दिया जाएगा। निशानेबाजी को छोड़कर अन्य खेलों के अधिकांश शीर्ष सितारे विभिन्न कारणों से राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा नहीं ले रहे।
खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन शुरू
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने मंगलवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के दौरान उत्पीड़न, र्दुव्यवहार और अन्य प्रकार की पारस्परिक हिंसा को रोकने के लिए स्थानीय आयोजन समिति के साथ मिलकर सोमवार को एक हेल्पलाइन शुरू की। राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के विभिन्न स्थान पर किया जाएगा। इनका समापन 14 फरवरी को होगा।
आईओए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय ओलंपिक संघ और राष्ट्रीय खेल आयोजन समिति ने सुरक्षा और कल्याण को बढावा देने के साथ-साथ राष्ट्रीय खेल 2025 के दौरान प्रतिकूल घटनाओं को रोकने और उनसे निपटने के लिए एक टेलीफोन हेल्पलाइन शुरू की है।’
आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा, ‘यह हेल्पलाइन खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों के लिए दिन-रात उपलब्ध रहेगी। यह खेलों में उत्पीड़न, र्दुव्यवहार और अन्य प्रकार की पारस्परिक हिंसा को रोकने के लिए हमारी पहल का हिस्सा है। हमने एक सुरक्षा समिति भी बनाई है जो किसी भी तरह की शिकायत पर गौर करेगी।’
| Tweet![]() |