PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स पहली बार बना प्रो-कबड्डी लीग चैंपियन, फाइनल में पटना पाइरेट्स को चटाई धूल

Last Updated 30 Dec 2024 10:39:23 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित प्रो कबड्डी लीग (PKL) में हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया।


खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलोई के शानदार प्रदर्शन के कारण हरियाणा स्टीलर्स ने आसानी से फाइनल मुकाबला जीत लिया।

हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ने नौ, शादलोई ने सात और विनय ने छह अंक अर्जित किये।

प्रो कबड्डी लीग के विजेता को तीन करोड़ रुपये और उपविजेता को 1.8 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया गया।

हरियाणा स्टीलर्स ने तेज शुरुआत की और शुरुआती कुछ अंक लेकर बढ़त बना ली।

देवांक और अंकित ने पटना पाइरेट्स के लिए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन हरियाणा स्टीलर्स ने अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी और गति को नियंत्रित रखा।

 

भाषा
पुणे


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment