नवम्बर 2025 में विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल की मेजबानी करेगा भारत

Last Updated 18 Dec 2024 08:19:21 AM IST

भारत अगले साल नवम्बर में विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल की मेजबानी करने के लिए तैयार है जो अलग हुई विश्व मुक्केबाजी (डब्ल्यूबी) संस्था के प्रति उसके समर्थन की पुष्टि करता है।


नवम्बर 2025 में विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल की मेजबानी करेगा भारत

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) इसके साथ ही तीसरी विश्व मुक्केबाजी कांग्रेस की भी मेजबानी करेगा, जिसमें अध्यक्ष पद और कार्यकारी बोर्ड के चुनाव होंगे।

इस साल की शुरुआत में नए शासी निकाय में शामिल होने का विकल्प चुनने के बाद यह टूर्नामेंट बीएफआई की मेजबानी में पहला अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा। इस टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा जनवरी में होगी।

पिछली बार बीएफआई ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) की महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी की थी। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘ऐसे प्रतिष्ठित आयोजनों की मेजबानी के लिए विश्व मुकेबाजी द्वारा मान्यता मिलना भारत के लिए गर्व की बात है।

यह भारत की संगठनात्मक उत्कृष्टता को दर्शाने के साथ मुक्केबाजी को ओलंपिक का हिस्सा बनाए रखने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है।’

सिंह ने कहा, ‘हम खेल की विरासत में योगदान देकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और 2025 में भारत में वैश्विक मुक्केबाजी समुदाय का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’

विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोस्र्ट ने कहा, ‘2024 में हमारी पहली विश्व मुक्केबाजी कप सीरीज की भारी सफलता के बाद यह देखना शानदार है कि हमारे पास 2025 में प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए चार मजबूत दावेदार हैं। मैं समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए ब्राजील, जर्मनी, कजाकिस्तान और भारत के राष्ट्रीय महासंघों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं विश्व मुक्केबाजी कप और 2025 में नयी दिल्ली में हमारी अगली कांग्रेस की मेजबानी के लिए समर्थन के लिए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का भी बहुत आभारी हूं।’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment