स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी आएंगे भारत,उनके फैंस देख सकेंगे लाइव मैच
भारत के फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है।
स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी |
फुटबॉल प्रेमियों के स्टार खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनल मेसी भारत आ रहे हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि यह स्टार फुटबॉलर अगले साल भारत आने वाला है। यहां बता दें ,वर्ल्ड चैंपियन कप्तान मेसी किसी इवेंट के लिए नहीं बल्कि फुटबॉल मैच खेलने आ रहे हैं। भारतीय फैंस को अपने इस चहेते फुटबॉलर को लाइव देखने का मौका मिलेगा। मेसी 11 साल बाद भारत आएंगे।
अर्जेंटीना मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन है। वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट के कप्तान लियोनल मेसी थे। मेसी अब अपनी टीम के साथ भारत आएंगे और केरल में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेलेंगे। मेसी इससे पहले 2011 में भारत आया था। उस समय अर्जेंटीना ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में वेनेजुएला का सामना किया था। इस मैच में कोई गोल नहीं हुआ था।
केरल के खेल मंत्री वी अब्दुराहिमान ने बुधवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया। उन्होंने बताया कि यह मैच केरला सरकार के सुपरविशन में ही खेला जाएगा। अब्दुरहिमान ने कहा, ‘इस हाई प्रोफाइल फुटबॉल इवेंट का सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी।’
| Tweet |