Hockey Olympics: कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम लौटी स्वदेश, ढोल-नगाड़ों के साथ एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत - VIDEO

Last Updated 10 Aug 2024 11:06:55 AM IST

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सदस्यों का शनिवार की सुबह पेरिस से यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।


भारतीय टीम गुरूवार को स्पेन को कांस्य पदक के मुकाबले में 2-1 से हराकर हॉकी में 13वां ओलंपिक पदक जीतकर लौटी ।

भारतीय हॉकी की दीवार गोलकीपर पी आर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में दो पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे ।

श्रीजेश, अमित रोहिदास, राजकुमार पाल, अभिषेक, सुखजीत सिंह और संजय समापन समारोह के बाद लौटेंगे।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम का फूलों की मालाओं और ढोल ताशे के साथ इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया।

हरमनप्रीत ने मीडिया से कहा, ‘‘हमें पूरा सहयोग मिला और हमारी सारी जरूरतें पूरी की गई। हम धन्यवाद देना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हॉकी के लिये यह बड़ी उपलब्धि है। इस प्यार से हमारी जिम्मेदारी बढ गई है। हम हर बार पदक जीतकर लौटने की कोशिश करेंगे ।’’



हरमनप्रीत ने पेरिस ओलंपिक में सर्वाधिक 10 गोल दागे।

कप्तान हरमनप्रीत सिंह और टीम का ढोल नगाड़ों के साथ इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर स्वागत किया गया। देखें वीडियो


 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment