खेलमंत्री मांडविया ने कहा- भारत का 2047 तक टॉप 5 खेलों में रहने का लक्ष्य

Last Updated 19 Jul 2024 04:30:04 PM IST

नये भारत के निर्माण में खेलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कहा कि 2047 में आजादी की सौवीं सालगिरह पर भारत का खेलों में भी शीर्ष पांच में रहने का लक्ष्य रहेगा।


खेलमंत्री मांडविया (फाइल फोटो)

खेलमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले दस साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और आजादी की सौंवी सालगिरह पर 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है। नवनिर्माण के इस रोडमैप का हिस्सा खेल भी है और जब हम विकसित राष्ट्र होंगे तो खेलों में भी शीर्ष पांच में रहेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत विविधताओं का देश है और यहां खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभा को तलाशकर उसे इको सिस्टम में लाने और मौके देने की जरूरत भर है । मैने कोरोना के दौरान अनुभव किया है कि भारत में ‘मैन पावर’ और ‘ब्रेन पावर’ की कमी नहीं है और उसके दम पर ही हमने कामयाबी पाई है।’’

पिछली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे मांडविया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में वह इको सिस्टम तैयार हुआ है जिसमें विभिन्न कार्य योजनाओं के जरिये खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में मदद की जा रही है। मैं पेरिस ओलंपिक में भाग लेने जा रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देता हूं।’’

खेलमंत्री ने पेरिस ओलंपिक और पैरालम्पिक के लिये भारत की तैयारियों को लेकर दिल्ली खेल पत्रकार संघ द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के साथ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर आयोजित परिचर्चा कहा , ‘‘पेरिस ओलंपिक में पदकों की संभावना को लेकर मैं कोई आंकड़ा तो नहीं दूंगा लेकिन उम्मीद है कि पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन होगा । हमने तोक्यो में सात पदक जीते थे और अब उससे आगे जायेंगे।’’

भारत ने तोक्यो ओलंपिक 2020 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते थे। 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में भारत 117 सदस्यीय दल भेज रहा है जो तोक्यो ओलंपिक (121) के बाद सबसे बड़ा है।

इस मौके पर खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘पहली बार पेरिस ओलंपिक के लिये अभूतपूर्व संख्या में सहयोगी स्टाफ जा रहा है। ओलंपिक में पहली बार हमारा रिकवरी सेंटर होगा और डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला की अगुवाई में हमारी अनुभवी मेडिकल टीम वहां रहेगी।’’
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment