ISSF Junior World Cup: निशानेबाज सबीरा हारिस ने शॉटगन जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता
Last Updated 13 Jul 2024 10:04:20 AM IST
ISSF Junior World Cup: सबीरा हारिस (Sabeera Haris) ने शुक्रवार को इटली के पोरपेटो में आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप (ISSF Junior World Cup0 में महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला।
![]() निशानेबाज सबीरा हारिस |
सबीरा ने फाइनल में 40 में से 29 निशाने लगाये और इटली की सोफिया गोरी से पीछे रहीं, जिन्होंने 39 हिट से रजत पदक जीता।
अमेरिका की कैरी गैरिसन ने 40 निशाने साधकर स्वर्ण पदक जीता।
सबीरा ने इससे पहले 113 के स्कोर के साथ छह निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था।
जूनियर महिला ट्रैप में भव्या त्रिपाठी ने 102 अंक के साथ 26वां स्थान हासिल किया जबकि राजकुमार इंगले 100 के स्कोर के साथ 33वें स्थान पर रहे।
जूनियर पुरुष ट्रैप में आर्य वंश त्यागी छठे और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान के लिए शूट-ऑफ में पिछड़ने के बाद खिताबी मुकाबले से चूक गए।
| Tweet![]() |