बुडापेस्ट कुश्ती रैंकिंग सीरीज 2024: बुडापेस्ट में भारतीय पहलवान अंतिम पंघल ने जीता रजत
भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल को शुक्रवार को यहां बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज के 53 किग्रा वर्ग में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
![]() भारतीय पहलवान अंतिम पंघाल |
अंतिम को स्वीडन की एम्मा जोना डेनिस माल्मग्रेन ने 4-0 से पटखनी दी।
इससे पहले इस पहलवान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनायी। उन्होंने उज्बेकिस्तान की साकिबजमाल एस्बोसिनोवा को 10-0 से हराया और फिर पोलैंड की कटारजिना क्रॉस्जक को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनायी।
अंशू ने 57 वर्ग मे के क्वार्टर फाइनल में अंकों के आधार पर अनास्तासिया निचिता को 6-5 से हराया और फिर सेमीफाइनल में चीन की क्यूई झांग को अंकों के आधार पर 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली। फाइनल में उनका मुकाबला चीन की केक्सिन होंग से होगा।
स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को हालांकि यहां निराशा का सामना करना पड़ा। उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में कोलंबिया की एलिसन कैमिला कार्डोजो रे के खिलाफ 10-0 से जीत दर्ज की, लेकिन वह 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की जियांग झू से 0-5 से हार गईं।
झू सेमीफाइनल में हमवतन जिकी फेंग से 0-4 से हार गयी जिससे विनेश के लिए पदक जीतने का मौका खत्म हो गया।
| Tweet![]() |