French Open: रूबलेव उलटफेर का शिकार, कोको गॉफ चौथे दौर में
छठी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव (Andrey Rublev) को शुक्रवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट (French Open Tennis Tournament) के पुरुष एकल के तीसरे दौर में माटियो अर्नाल्डी (Matteo Arnaldi) से हारकर उलटफेर का सामना करना पड़ा जबकि महिलाओं के वर्ग में मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन कोको गॉफ (Coco Gauff) ने चौथे दौर में प्रवेश किया।
![]() आंद्रे रूबलेव |
रूबलेव को 35वीं रैंकिंग पर काबिज अर्नाल्डी से 7-6 (6), 6-2, 6-4 से हार का सामना करना पड़ा जिसमें उन्होंने 37 ‘अनफोस्र्ड’ और चार डबल फॉल्ट किए।
दूसरे नंबर के खिलाड़ी यानिक सिनर ने पावेल कोतोव को 6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। महिलाओें के वर्ग में गॉफ ने डायना यास्त्रेमस्का को 38 ‘अनफोस्र्ड’ गलतियां करने पर मजबूर किया और आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली इस खिलाड़ी के खिलाफ 6-2, 6-4 से जीत हासिल की।
इटली की एलिजाबेटा कोसियारेटो (51 रैंकिंग) ने लियूडमिला सैमसोनोवा (17 रैंकिंग) पर 7-6, 6-2 की जीत से एक और उलटफेर किया। अब कोसियारेटो की भिड़ंत गॉफ से होगी।
क्वालीफायर ओल्गा दानिलोविच ने डोना वेकिच को 0-6, 7-5, 7-6 से हराकर ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में पहली बार चौथे दौर में जगह बनायी।
स्टर्न्स कसाटकिना को 7-5, 6-2 से हराया।
रूस की 17 वर्ष की खिलाड़ी मीरा एंड्रीवा ने दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और यहां 19वीं वरीयता प्राप्त विक्टोरिया अजारेंका को 6-3, 3-6, 7-5 से हराया।
एंड्रीवा का अगला मुकाबला स्टर्न्स से होगा। महिला वर्ग में अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 2017 की चैंपियन और यहां नौवीं वरीय येलेना ओस्टापेंको भी शामिल हैं जिन्हें डेनमार्क की क्लारा टॉसन ने 7-6 (4), 4-6, 6-3 से पराजित किया।
पुरुष वर्ग में 25वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसेस टियाफो को उनके मित्र डेनिस शापोवालोव ने 6-7 (4), 6-4, 6-2, 6-4 से हराया।
| Tweet![]() |