Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु ने मलयेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में अपनी जगह की पक्की

Last Updated 26 May 2024 09:23:14 AM IST

Malaysia Masters 2024: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधु ने शनिवार को यहां थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ पिछड़ने के बाद शानदार जीत दर्ज करते हुए मलयेशिया मास्टर्स बैडमिंटन के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।


पी वी सिंधु

पिछले दो साल से एक भी खिताब (Malaysia Masters 2024) जीतने में नाकाम रही पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 88 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में दुनिया की 20वें नंबर की बुसानन के खिलाफ 13-21, 21-16, 21-12 से जीत हासिल की।

सिंधु ने इससे पहले 2022 सिंगापुर ओपन जीता था और पिछले साल मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थी। यह बुसानन पर 19 मैचों में उनकी 18वीं जीत थी। बुसानन ने सिंधु को सिर्फ एक बार 2019 हांगकांग ओपन में शिकस्त दी है।

विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु के सामने फाइनल (Malaysia Masters 2024) में चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त वांग झांग यी की चुनौती होगी।

विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज झांग के खिलाफ तीन मैचों में सिंधू ने दो जीत दर्ज की है।

पिछले दो ओलंपिक में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीतने वाली सिंधु का पेरिस ओलंपिक से पहले लय में वापसी करना भारतीय खेलों के लिए अच्छी खबर है।

इस सत्र की शुरुआत में घुटने की चोट से वापसी करने के बाद से उन्होंने पिछले कुछ टूर्नामेंटों में आक्रामक खेल दिखाया है।
 

भाषा
क्वालालंपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment