पहलवानों के समर्थन में उतरी खापें, बृजभूषण के करीबी संजय के WFI का अध्यक्ष चुने जाने पर जताया कड़ा एतराज
Last Updated 24 Dec 2023 07:09:54 AM IST
हरियाणा के जींद जिले की सभी 24 खापों के साझा सर्वखाप अध्यक्ष मंडल ने पहलवानों को समर्थन देते हुए बृजभूषण के करीबी संजय के भारतीय कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुने जाने पर कड़ा एतराज जताया है।
बजरंग पूनिया द्वारा पद्मश्री लौटाने के फैसले से खापों को भी ठेस पहुंची |
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश और प्रवक्ता जगत सिंह रेढू ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि वे पहलवानों के साथ हैं तथा साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने और बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील करते हैं।
उन्होंने कहा कि साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती छोडऩे, बजरंग पूनिया द्वारा पद्मश्री लौटाने के फैसले से खापों को भी ठेस पहुंची है और खापें उनके समर्थन में खड़ी हैं एवं मांग करती हैं कि फेडरेशन को ऐसे लोगों से मुक्त करवाया जाए जिनके कारण खिलाड़ी इस तरह के फैसले लेने को मजबूर हो रहे हैं।
| Tweet |