Asian Para Games: पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने भाला फेंका में गोल्ड तो पुष्पेंद्र सिंह ने जीता कांस्य

Last Updated 25 Oct 2023 10:48:34 AM IST

चीन में चल रहे चौथे एशियाई पैरा खेलों में भारत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक में स्वर्ण, पुष्पेंद्र सिंह ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।




गत पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने बुधवार को यहां हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में भाला फेंक की एफ64 स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पच्चीस साल के सुमित ने 73.29 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 70 .83 मीटर के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने इस साल पेरिस में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान बनाया था।

वहीं पुष्पेंद्र सिंह ने भी कांस्य पदक जीता. उन्होंने 62.06 मीटर की सर्वश्रेष्ठ दूरी हासिल की।

 

श्रीलंका की कोडिथुवाक्कू अराचिगे समिता डी ने 64.09 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीता। मैदान में एक और भारतीय, संदीप पदक से बाहर थे और चौथे स्थान पर रहे।

सुमित ने टोक्यो पैरालंपिक की पुरुष भाला फेंक एफ64 स्पर्धा में 68.55 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता था जो तत्कालिन विश्व रिकॉर्ड था।

मौजूदा हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों लें यह भारत का 10वां स्वर्ण पदक है जबकि उसके कुल पदक की संख्या 36 हो गई है।
 

भाषा
हांगझोउ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment