भारतीय टीम मिस्र में विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप से हटी

Last Updated 14 Oct 2023 06:57:25 AM IST

भारतीय टीम ने इस्राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के मद्देनजर शर्म अल शेख में शुरू होने वाली विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया है क्योंकि डर है कि इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।


भारतीय टीम मिस्र में विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप से हटी

टूर्नामेंट में देश के 39 खिलाड़ियों को हिस्सा लेना था जिसका आयोजन स्थल इस्राइल सीमा से 400 किमी से कम की दूरी पर है।

टूर्नामेंट में अंडर-12, अंडर-10 और अंडर-8 वर्ग की स्पर्धाएं होनी हैं। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने गाजा में तनावपूर्ण स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्व संस्था फिडे से टूर्नामेंट को स्थगित करने का अनुरोध किया है।

एआईसीएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘इस्राइल और हमास के बीच गाजा पट्टी में चल रही स्थिति और प्रतिभागियों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उचित विचार-विमर्श के बाद विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप-2023 से भारतीय टीम की भागीदारी वापस लेने का निर्णय लिया गया।’

एआईसीएफ के सूत्रों के अनुसार लगभग 80 लोगों को टूर्नामेंट के लिए शर्म अल शेख जाना था जिसमें खिलाड़ी, कोच और खिलाड़ियों के साथ आए लोग शामिल थे।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment