सैफ चैंपियनशिप फुटबाल : भारत को कुवैत से मिलेगी कड़ी टक्कर

Last Updated 27 Jun 2023 12:26:26 PM IST

सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी भारतीय टीम मंगलवार को सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल में जब कुवैत के खिलाफ मैच के लिए मैदान में उतरेगी तो उसे ग्रुप चरण में सबसे कड़ी परीक्षा देनी होगी।


सैफ चैंपियनशिप फुटबाल : भारत को कुवैत से मिलेगी कड़ी टक्कर

भारत की तरह कुवैत भी दो मैचों में दो जीत से छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गया है और मंगलवार को यहां के श्री कांतीर्वा स्टेडियम में होने वाले मैच से ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष स्थान पर रहने वाले का फैसला होगा।

दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान और नेपाल का आमना-सामना होगा। यह दोनों टीमें अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार के बाद पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हरा कर अपना अभियान शुरू किया था।

टीम ने इसके बाद नेपाल पर 2-0 की जीत दर्ज की। पिछले आठ मैचों में भारतीय टीम के खिलाफ कोई गोल नहीं हुआ है और इससे टीम की मजबूत रक्षापंक्ति के बारे में पता चलता है। कुवैत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को अपने खेल का स्तर ऊंचा करना होगा। टीम को मिडफील्ड और अग्रिम पंक्ति के बीच बेहतर तालमेल बिठाना होगा।

भारत को नेपाल की रक्षण को भेदने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करना पड़ा था और कुवैत की अधिक संगठित और अनुभवी रक्षापंक्ति उसके लिए अधिक चुनौती पेश करेगी। भारतीय टीम गोल करने के लिए अब भी काफी हद कर अपने करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री पर निर्भर है।

छेत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लगाने के बाद नेपाल के खिलाफ मैच का पहला गोल दागा था। भारतीय खिलाड़ी सहल अब्दुल समद ने भी इस बात को माना था कि छेत्री के बोझ को कम करने के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों को आगे आना होगा।

 दोनों देशों के मुकाबले में कुवैत का पलड़ा भारत पर भारी है। टीम दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि भारत एक मुकाबले को ही जीत सका है।

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment