22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ फिर नंबर एक बने जोकोविच

Last Updated 29 Jan 2023 06:29:19 PM IST

सर्बिया के नोवाक जोकोविच के लिए रविवार एक बड़ा दिन था। जोकोविच ने 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता और अपने 22वें ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ उन्होंने स्पेन के राफेल नडाल के रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए।


सर्बिया के नोवाक जोकोविच

जोकोविच ने रोड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सितसिपास को लगातार सेटों में 6-3, 7-6(4), 7-6(5) से पराजित किया और पिछली जून के बाद से फिर से एटीपी रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन गए।

वह सोमवार को जारी होने वाली ताजा रैंकिंग में कार्लोस अलकाराज को अपदस्थ कर देंगे जो चोट के कारण इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन से हट गए थे।

आईएएनएस
मेलबर्न


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment