विश्व कप हॉकी : जर्मनी और बेल्जियम के बीच होगा फाइनल मैच
दो बार की विश्व चैंपियन जर्मनी ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2023 के रोमांचक सेमीफाइनल में शुक्रवार को तीन बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
भुवनेश्वर : सेमीफाइनल में जर्मनी पर गोल करने पर खुश आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। |
रविवार को फाइनल मुकाबले में जर्मनी का मुकाबला गत विजेता बेल्जियम से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट 3-2 से नीदरलैंड को हराया।
कलिंगा स्टेडियम पर हुई इस कांटे की टक्कर में जिप जैनसेन (11वां, 35वां मिनट) ने नीदरलैंड के दोनों गोल किये, जबकि बेल्जियम के गोल टॉम बून (26वां) और निकोलस करपेल डे (44वां मिनट) ने जमाये।
शूटआउट में फ्लोरेंट ऑबेल वान, आर्थर डी स्लूवर और विक्टर वेग्ने ने बेल्जियम के लिये गोल किये, जबकि नीदरलैंड की ओर से जॉरिट क्रून और जोनस डी ज्ञूस ही गेंद को नेट में पहुंचा सके।
कलिंगा स्टेडियम पर खेले गये सांस रोक देने वाले मुकाबले में जेरेमी हेर्वड (11वां), नेथन एफरॉम्स (26वां) और ब्लेक गोवर्स (57वां मिनट) ने ऑस्ट्रेलिया के गोल किये। विजेता टीम के लिये गोंलो पेलेट (42वां, 51वां, 58वां मिनट) ने तीन गोल किये, जबकि निकलास वेलेन ने 60वें मिनट में निर्णायक गोल करके जर्मनी को 13 साल बाद फाइनल में पहुंचाया।
विश्व कप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्रतिष्ठा के अनुसार मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहले ही मिनट में पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया। दस मिनट बाद हेर्वड ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके कंगारुओं को शुरुआती बढ़त दिला दी।
दूसरे क्वार्टर में जर्मनी ने दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किये लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई रक्षण को नहीं भेद सका। दूसरी ओर, नेथन ने 26वें मिनट में फील्ड गोल करके ऑस्ट्रेलिया की बढ़त दोगुनी कर दी। मैच के 40वें मिनट तक जर्मनी 2-0 से पिछड़ा हुआ था लेकिन इसके बाद उसका आक्रामक रूप देखने को मिला। गोंजालो ने 42वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर पर जर्मनी का खाता खोला।
| Tweet |