इंडिया ओपन बैडमिंटन : लक्ष्य सेन व सायना जीते, सिंधु पहले दौर में बाहर

Last Updated 18 Jan 2023 10:30:57 AM IST

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंगलवार को यहां पहले दौर में हारकर बाहर हो गई लेकिन पुरुष एकल में मौजूदा चैंपियन लक्ष्य सेन और सायना नेहवाल ने जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।




सिंधु को महिला एकल मुकाबले में थाईलैंड की दुनिया की 30वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ सीधे गेम में 12-21, 20-22 से हार का सामना करना पड़ा। सुपानिदा ने पिछली बार भी इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु को हराया था।

सेन ने इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेले गए मैच में प्रणय को 21-14, 21-15 से हराया। पूर्व चैंपियन सायना के लिए भी यह अच्छा दिन रहा। उन्होंने अपने पहले मैच में डेनमार्क की दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट को 21-17, 12-21, 21-19 से हराया।

पुरुष युगल में रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को 21-13, 21-15 से हराया। पुरुष युगल में ही कृष्ण प्रसाद गरगा और विष्णु गौड़ पंजाला ने नीदरलैंड के रुबेन जिल और टाइस वैन डेर लेक को 21-11, 23-25, 21-19 से हराया। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने महिला युगल में फ्रांस की मागरेट लैम्बर्ट और ऐनी ट्रान की दुनिया में 29वें नंबर जोड़ी को 22-20, 17-21, 21-18 से हराया। सेन अगले दौर में डेनमार्क के रासमस से भिड़ेंगे जिन्होंने जापान के केंटो मोमोटा को 21-15, 21-11 से हराया।

महिला युगल में ही एन. सिक्की रेड्डी और उनकी नई जोड़ीदार श्रुति मिश्रा जर्मनी की लिंडा एफलर और इसाबेल लोहाउ से एक संघषर्पूर्ण मुकाबले में 17-21, 19-21 से हार गईं। इससे पहले चीन के शी यूकी ने इंडोनेशिया के चिको ऑरा ड्वी वाडरेयो को 20-22, 21-16, 21-15 से और चीनी ताइपे के वांग तजु वेई ने आयरलैंड के नहैट गुयेन को 21-18, 21-17 से हराया।
अन्य मैचों में चीनी ताइपे के पांचवीं वरीयता प्राप्त चाउ टिएन चेन ने ली चेउक इयु को 22-20, 14-21, 21-11 से जबकि झाओ जून पेंग ने वेंग होंग यांग को 21-19, 21-12 से पराजित किया। महिला एकल में तीन बार की पूर्व विजेता रत्चानोक इंतानोन ने मलयेशिया की गोह जिन वेई को 21-13, 21-11 से और रियो ओलंपिक की चैंपियन कैरोलिना मारिन ने नोजोमी ओकुहारा को 21-13, 21-18 से शिकस्त दी।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment