थोड़े और बदलाव के साथ हम टॉप टीमों को हरा सकते हैं : रानी

Last Updated 02 Feb 2021 03:57:07 PM IST

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेटीना दौरे से यह पता चल गया है कि उनकी टीम किस स्तर पर है।


भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल (फाइल फोटो)

उन्होंने साथ ही कहा कि अपने खेल में थोड़ा और बदलाव लाने से उनकी टीम किसी भी टॉप टीमों को हरा सकती है। भारतीय टीम ने रविवार को अर्जेटीना के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला है। अर्जेटीना दौरे पर सीनियर टीम के साथ भारतीय टीम का यह चौथा मैच था जबकि तीसरा मैच लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। अर्जेंटीना की सीनियर टीम के खिलाफ भारत पहले दो मैच 2-3, 0-2 से हार गई थी।

इससे पहले, भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम से 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि अर्जेंटीना की बी टीम से 1-2, 2-3 से हार गई।

रानी ने कहा, "2017 में जब हम वल्र्ड लीग सेमीफाइनल में अर्जेटीना के खिलाफ खेले थे तो हमारे पास उनके करीब पहुंचने का मौका नहीं था। हम उनके सर्कल में नहीं जा सकते थे, हम मौके नहीं बना पा रहे थे और ना ही पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर पा रहे थे।"

उन्होंने कहा, "मुझे याद है, अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ मैच में जाने से पहले, हम एक-दूसरे को बताएंगे कि हमें बस कोशिश करनी चाहिए और स्कोर कम रखना चाहिए लेकिन अब हम इन मैचों में जीत हासिल करना चाहते हैं। अब यह एक बड़ा अंतर है और हमारे खेल में थोड़े और बदलाव के साथ, हम निश्चित रूप से शीर्ष टीमों को हरा सकते हैं। पूरे दौरे का अनुभव शानदार था। हमें पता है कि हम कोविड-19 के कारण प्रतियोगिताओं में एक साल के लंबे ब्रेक के बावजूद किस स्तर पर हैं।"

भारतीय टीम बुधवार शाम को स्वदेश लौटेगी। भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अर्जेंटीना दौरा ओलंपिक खेलों के लिए आगामी दिनों में सुधार करने के लिए एक आदर्श बेंचमार्क होगा।

उन्होंने कहा, "हम इस तरह के हालात में इस दौरे के आयोजन के लिए हॉकी इंडिया और साई का बहुत आभारी हैं। बेंगलुरु लौटने के बाद हम इन मैचों का फिर से मूल्यांकन करेंगे और अपने प्रदर्शन में और प्रगति करने के लिए बेंचमार्क के रूप में इसका उपयोग करेंगे। इस दौरे से निश्चित रूप से मदद मिली है।"

आईएएनएस
ब्यूसन आयर्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment