डोपिंग के कारण कोलंबिया के दिग्गज साइकिलिस्ट पुएर्ता पर लगा 4 साल का बैन
Last Updated 17 Dec 2020 11:17:30 AM IST
कोलंबिया के दिग्गज ट्रैक साइकिलिस्ट 2018 के विश्व चैम्पियन और अगले साल तोक्यो ओलंपिक में पदक उम्मीद फेबियन पुएर्ता पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।
साइकिलिस्ट पुएर्ता (फाइल फोटो) |
डोप टेस्ट का नतीजा जून 2018 में टूर्नामेंट से इतर जांच के दौरान आया। पुएर्ता ने दावा किया कि शायद प्रदूषित मांस के जरिये यह पदार्थ उनके शरीर में आ गया हो लेकिन साइकलिंग की शीर्ष संस्था यूसीआई ने उन्हें डोपिंग का दोषी पाया।
पुएर्ता ने 2011 और 2015 पैन अमेरिकी खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2018 विश्व चैम्पियनशिप के विजेता भी रहे।
| Tweet |