गणतंत्र दिवस पर The Delhi Files का टीजर आउट, विवेक रंजन बोले- 'भारत के संविधान का सम्मान'

Last Updated 26 Jan 2025 11:37:29 AM IST

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर निर्माता-निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Ranjan Agnihotri) ने अपनी आगामी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ (The Delhi Files: The Bengal Chapter) का टीजर जारी कर दिया है।


बंगाल त्रासदी पर बनी फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अग्निहोत्री ने इसे “संविधान का सम्मान” बताया।

सोशल मीडिया पर सक्रिय विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द दिल्ली फाइल्स’ के टीजर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “ प्रस्तुत है ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ के निर्माताओं की ओर से भारत के संविधान को सम्मान।

इस स्वतंत्रता दिवस पर एक महाकाव्य अनकही कहानी का गवाह बनें। दुनिया भर में रिलीज होगी।”

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में तैयार ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ के दो मिनट 21 सेकंड के टीजर वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती अपनी जली हुई जीभ से संवाद सुनाते दिखाई दिए।

संवेदनशील मुद्दे पर बनी ‘द दिल्ली फाइल्स’ में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का पहला लुक दमदार है।

बंगाल की त्रासदी और हिंदू नरसंहार पर बनी फिल्म के टीजर में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती एक खाली गलियारे में धीरे-धीरे चलते और जली हुई जीभ से भारत के संविधान को सुनाते नजर आए। मिथुन सफेद दाढ़ी और कांपती आवाज के साथ संविधान का पाठ करते दिखे।

‘द दिल्ली फाइल्स’ भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को बड़े पैमाने पर जीवंत करती है। यह बंगाल की मार्मिक त्रासदी की पड़ताल करती है, जो भारत के अतीत के एक ऐसे हिस्से को उजागर करती है, जिसे लोग ज्यादा नहीं जानते।

प्रभावशाली कहानी, लुभावने दृश्यों और शानदार कलाकारों से सजी फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म बनी है।

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष भी अहम भूमिका में हैं।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment