ईद पर राष्ट्रपति कोविंद से मिली थी साइकिल, अब दिवाली के बाद रियाज को मिलेगी SAI में ट्रेनिंग

Last Updated 10 Nov 2020 04:03:18 PM IST

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने बताया है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा तोहफे के तौर पर साइकिल पाने वाले 16 वर्षीय रियाज जल्द ही भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अंडर में भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) में ट्रेनिंग लेंगे।


वह दिवाली के बाद राष्ट्रीय राजधानी स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

रिजिजू ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा, "मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि रियाज जल्द ही साई के ट्रेनी होंगे। राष्ट्रपति जी ने इस युवा खिलाड़ी को ईद पर साइकिल तोहफे में देकर प्रेरित किया था। दिवाली के बाद वह भारत के बेहतरीन साइकिलिंग केंद्र दिल्ली के आईजी स्टेडियम में ट्रेनिंग करेंगे।"

इसके बाद राष्टपति ने ट्वीट किया, "जब प्रतिभा को मौका मिलता है तो सफलता मिलती है। यह जानकर खुशी हुई की रियाज को जल्द ही साई का ट्रेनी बनने का मौका मिलेगा और वह साई से पेशेवर ट्रेनिंग ले पाएंगे। लंबा रास्ता तय करना है।"



राष्ट्रपति ने 30 जुलाई को ईद से पहले रियाज को साइकिल तोहफे में दी थी।

रियाज ने 2017 में दिल्ली राज्य साइकिलिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। गुवाहाटी में हुए स्कूल गेम्स में भी उन्होंने अच्छा किया था।

वित्तीय परेशानियों के बाद भी उनकी इस सफलता से राष्ट्रपति काफी प्रभावित हुए थे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment