भारत के लिये लगातार अच्छा खेलना चाहती हूं : टेटे

Last Updated 12 Nov 2020 02:11:04 PM IST

पिछले साल भारतीय महिला हॉकी टीम में जगह बनाने वाली डिफेंडर सलीमा टेटे लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टोक्यो ओलंपिक की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहती है।


भारतीय महिला हॉकी टीम (फाइल फोटो)

टेटे पिछले साल हिरोशिमा में एफआईएच महिला सीरिज फाइनल्स जीतने वाली टीम का हिस्सा थी।  उन्होंने हॉकी इंडिया की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मेरे लिये 2019 काफी महत्वपूर्ण साल था। मैं पिछले साल से भारतीय टीम की नियमित सदस्य हूं और खुशकिस्मत हूं कि महिला सीरिज फाइनल्स और ओलंपिक क्वालीफायर जीतने वाली टीम का हिस्सा रही।’’      

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने खेल में लगातार सुधार करना चाहती हूं और अगले कुछ साल तक टीम के लिये बेहतरीन प्रदर्शन करने की इच्छुक हूं। किसी भी खिलाड़ी के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन जरूरी है और वही मेरी प्राथमिकता है।’’      

ओलंपिक की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हम ओलंपिक के लिये तैयारी पुख्ता रखना चाहते हैं।अगर हॉकी इंडिया और साइ का इतना सहयोग नहीं होता तो हमारी तैयारियां शुरू नहीं हो पाती। टीम की तैयारी सही दिशा में जा रही है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है।’’

भाषा
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment